नमस्कार दोस्तों मैं हूँ आपके मित्र सागर नेताम। दोस्तों स्वागत हैं मेरे इस पोस्ट पर एक बार फिर से आप सभी का। इस पोस्ट को पूरा पढ़े ध्यान से।
मित्रो आज का जो टॉपिक हैं विषय हैं ओ बहुत ही जरूरी हो सकता हैं आपके लिए। क्योंकि अगर आप भी Gmail Account उपयोग करते होंगे तो।
दोस्तों आपको मालूम होगा के आज के समय में Gmail Account का होना कितना जरूरी हो गया हैं।
Bussnes, Online Work, Online Form Filup, और यंहा तक की आपके मोबाइल के भी कुछ ऐसे application होते हैं जो जीमेल अकॉउंट के बिना नहीं चलता।
जैसे Google का जो भी Product Services औऱ Applications ऐसे सभी Products जो हैं ओ इसके बिना ओपन नहीं होता हैं।
उद्धारहण में आपको आपके मोबाइल पर बहुत से ऐसे Applications मिल जायगी।
तो मित्रो चलो थोड़े हम Gmail के Securti के बारे में बात कर लेते हैं। जो की बहुत जरूरी हैं मेरे लिए और आपके लिए भी।
सबसे पहले बात अगर आपके पास Gmail Or Email Account नहीं हैं तो आप गूगल पर जाकर नया Google Gmail Account बना सकते हैं। बहुत ही आशान तरीका होता हैं।
अगर आपके पास Account पहले से हैं तो आप इन बातो पर ज्यादा ध्यान दे।
1 - जीमेल अकाउंट बनाते समय अपना सभी Details को एक कॉपी या अपने नोट पर सेव कर ले।
जैसे - Mobile Number, Password, Birth Day,
अब आपको लगता होगा के मोबाइल नंबर और पासवर्ड तो ठीक हैं लेकिन जन्म दिन को क्यों सेव करे ???
तो मित्रो मैं बता देता हूँ। दोस्तों अगर In Future आपके Gmail Account Hack हो जाते हैं या फिर आप अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते हैं या फिर आप अपने अकाउंट को Recover करना चाहते हैं। तो उस टाइम में Google आपको Confirm करने के लिए याने आप उस Gmail Account का धारक हो या नहीं ये
कन्फर्म करने के लिए आपको तीन Options देगा।
1 - Mobile Number
2 - Password के लास्ट 2 वर्ड (शब्द)
और अभी गूगल ने एक और ऑप्शन Add किया हैं। Recovery Gmail Id,
मित्रो ज्यादा तर Hacker जो होते हैं ओ आपके Gmail Account को In Future Hack कर लेते हैं तो ओ जो हैं आपके जीमेल अकाउंट के Password और आपके Recovery Email & Mobile Number को ही चेंज करते हैं। Birthday date को नहीं।
और फिर उनको लगता हैं के अब आप उस जीमेल अकाउंट पर दोबारा Access करना हदतक Impossible मुश्किल हैं।
तो मित्रो आपको भी ये लगता होगा के अब क्या करे जिससे हमारा अकाउंट Recover हो जाये। तो आपको एक काम करना पड़ेगा।
Gmail Account के लॉगिन पेज पर जाये। अपने मोबाइल Browser से। फिर Email or Gmail Id को टाइप करे। फिर नीचे पर एक Option होता हैं, Forgot Password का। इसपर क्लिक करते ही आपको अपने पासवर्ड के अंतिम लास्ट 2 शब्द टाइप करे। वैसे आपका पासवर्ड तो change हो गया होगा तो इस Option से Recovery नहीं हो पाएगा। अब आपको जस्ट नीचे More Option लिखा हुआ दिखाई देगा। उसपर क्लिक करे।
अब आपको पूछेगा आपका जन्मदिन। आपको वो जन्मदिन टाइप करना हैं जिसको आप Gmail Account बनाते वक्त टाइप किये थे।
और बस आपको कुछ सिंपल ऑप्शन पूछेगा उसे फील करे। उसके बाद आपके अकाउंट जो हैं Recovery हो जायगा।
Account Recovery होते ही तुरंत आपको अपने पासवर्ड और Recovery Number and Gmail को चेंज करना हैं। उसके बाद आपको My Account को क्लिक करके अपने अकाउंट के अंदर में जाइये। वंहा आपको Securty के ऑप्शन पर 2nd नंबर पर Others Device Sining का ऑप्शन रहेगा।
आपको वंहा जाकर जितने भी Device Show करेगा उसे तुरंत Remove कर देना हैं।
इससे क्या होगा आपके अकाउंट जिस भी डिवाइस से लॉगिन हुए हैं या किये गए हैं ओ Automatcly Logout हो जायेंगे।
अब आपके अकाउंट जो हैं Secure हैं। अगर आप अपने अकाउंट को बहुत ज्यादा सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आप Gmail Login Sining पर 2 Factor Authenticator Enable कर सकते हैं। ये आपको Securti के ऑप्शन पर मिल जायगा। Authenticater Enable करोगे तो आपको मोबाइल नंबर पूछेगा आपको वो मोबाइल नंबर को डालना हैं जो उस समय आपके पास होना चाहिए।
जरूरी नहीं हैं के वही नंबर डालना हैं जिससे Gmail Account बनाये हैं।
इससे ये होगा के जब भी आप अपने Id Password से Gmail पर लॉगिन करेंगे तो आपको मोबाइल नंबर पर कोड आएगा जिसे फील करने पर ही लॉगिन हो पाओगे।
ये ऑप्शन बहुत बढ़िया हैं। इससे आपके अकाउंट जो हैं वो बहुत ज्यादा सुरक्षित रहेंगे।
मित्रो आशा करता हूँ के ये जो आपको मैं Informations जानकारी दिया हूँ वो वकीय आपके लिए जरूरी होगा। दोस्तों अगर ये मेरा पोस्ट आपको पसंद आये तो हमे Follow जरूर करे।
इससे आपको हमारे Letest News, Tips Tricks, Online Earnings इंटरनेट से पैसे कमाने और Androud Applications, Blogg & Website के बारे में जानकारी तुरंत आपको ईमेल Notification के द्वारा मिल जायगी। और साथ ही आप हमारे यूट्यूब चैंनल को भी Subscribe करले। सब्सक्राइबर बटन आपको पोस्ट के नीचे रेड कलर में मिल जायगा।
धन्यवाद मित्रो मेरे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए अपना कीमती वक्त दिया।
दोस्तों मिलते हैं अगले पोस्ट पर। तब तक के लिए Best Of Luck.
No comments:
Post a Comment